अतिक्रमणकारियों पर गिरेगी गाज

Property Dealer Haldwani 2
FlyerMaker_12102021_141100

ऋ षिकेश। निगम प्रशासन मंगलवार से अतिक्रमणकारियों का सामान जब्त करने के साथ जुर्माना भी वसूलेगा। फिलहाल कब्जाधारियों को स्वयं ही सडक़ और नाली के ऊपर से सामान हटाने के लिए तीन दिन की मोहलत दी है।अनलॉक के दूसरे चरण में ऋषिकेश के बाजार फिर से गुलजार हो गए हैं। तीन महीने के लॉकडाउन के बाद अब सबकुछ सामान्य सा नजर आने लगा है। ऐसे में अतिक्रमणकारी भी सिर उठाने लगे हैं।शहर के मुख्य बाजार मुखर्जी मार्ग, लाजपतराय रोड, त्रिवेणीघाट रोड, रेलवे रोड, नाभा हाउस मार्ग, हरिद्वार रोड पर दुकानों के बाहर सडक़ और नाली घेरकर सामान सजाने की संस्कृति फिर से शुरू हो गई है। इस तरह के अतिक्रमण से सडक़ गली में बदल जाती है, जिससे यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है। नतीजतन जाम का झाम लोगों को झेलना पड़ता है। समस्या का संज्ञान लेकर नगर निगम प्रशासन ने ध्वनि यंत्र के माध्यम से मुख्य बाजारों में एनाउंस किया कि सडक़ और नाली पर अवैध कब्जा खुद हटा लें। तीन दिन बाद निगम प्रशासन अतिक्रमण के खिलाफ प्रभावी अभियान चलाएगा। अतिक्रमण मिलने पर सामान जब्त कर जुर्माना भी वसूला जाएगा। मुख्य नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्वीरियाल ने बताया कि सडक़ और नाली पर अतिक्रमण के सफाए के लिए टीम गठित कर दी गई है। दी गई मोहलत की समय सीमा खत्म होते ही अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

शेयर करें

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Please Share this page as it is