ट्रेजरी डाटा सेंटर की आईएफएमएस साइट बंद, विभागों के बिल अटके
देहरादून(आरएनएस)। ट्रेजरी डाटा सेंटर की आईएफएमएस साइट बंद हो गई है। इससे विभागों के ट्रेजरी में बिल अटक गए हैं। बुधवार को फेडरेशन ऑफ मिनीस्टीरियल सर्विसेस उत्तराखंड ने सचिव वित्त से मिल कर इस पर सख्त नाराजगी जताई। इससे पेश आ रही दिक्कतों से उन्हें अवगत कराया। सचिव वित्त ने तत्काल इस समस्या को दूर किए जाने के निर्देश दिए।फेडरेशन के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को सचिव वित्त दिलीप जावलकर से मुलाकात की। अध्यक्ष पूर्णानंद नौटियाल और महामंत्री मुकेश बहुगुणा ने बताया कि 31 मार्च को वित्तीय वर्ष समाप्त होने जा रहा है। इस बीच विभागों के बिल तेजी से निस्तारण किए जाने हैं। इसके बावजूद ट्रेजरी डाटा सेंटर से 20 मार्च से ही आईएफएमएस साइट को बंद कर दिया गया है। इससे विभागों के बिल मंजूर नहीं हो पा रहे हैं। राज्य के बड़ी संख्या में स्कूलों, ऑफिसों के बिल भुगतान को रह गए हैं। प्रतिनिधिमंडल ने सचिव वित्त को इन सभी समस्याओं से अवगत कराया। कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन में ट्रेनिग के कारण कर्मचारी तय समय से बिल नहीं बना पाए हैं। बिल न जमा होने से कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। अब आगे इसी सप्ताह में 29 से 31 मार्च तक सार्वजनिक अवकाश है। ऐसे में तत्काल साइट को खोला जाए। ताकि कर्मचारियों को अनावश्यक दिक्कत न पेश आए। सचिव वित्त की ओर से जल्द समस्या के निस्तारण का आश्वासन दिया गया।
कर्मचारियों के भी मेडिकल, टीए के बिल अटके
फेडरेशन ने कर्मचारियों के मेडिकल, टीए के बिल भी अटकने पर नाराजगी जताई। महामंत्री मुकेश बहुगुणा ने बताया कि आईएफएमएस साइट बंद होने से कर्मचारियों के मेडिकल, टीए के बिल भी लटक गए हैं। इससे कर्मचारी बहुत परेशान हो रहे हैं। ये पहला मौका है जब आईएफएमएस साइट बंद की गई है।