बिजली कर्मी आज से हड़ताल पर
ऋषिकेश। लंबित मांगों पर सकारात्मक कार्यवाही न होने से गुस्साए बिजली कर्मियों ने बुधवार से हड़ताल का निर्णय लिया है। वहीं, बिजली घर के मेनगेट के बाहर आंदोलनरत कर्मी दूसरे दिन भी धरने पर डटे रहे। कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। मंगलवार को उत्तराखंड विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले बिजली कर्मी कामकाज छोड़कर शैल विहार स्थित बिजली घर में एकत्रित हुए। यहां प्रोन्नति, समान कार्य समान वेतन, संविदा कर्मियों को नियमित करने आदि मांगों को लेकर मेनगेट के बाहर धरने पर बैठ गए। धरने पर डटे बिजली कर्मियों ने सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया है। कहा कि करीब तीन महीने पहले आंदोलन के दौरान सरकार ने सभी मांगें पूरी करने का आश्वासन दिया था। दुर्भाग्य है कि एक भी मांग पर कार्रवाई नहीं हुई। अनदेखी के कारण बिजली अधिकारियों और कर्मचारियों को मजबूरन आंदोलन का रुख अख्तियार करना पड़ा है। आक्रोशित बिजली कर्मियों ने एक स्वर में कहा कि इस बार सरकार के झांसे में नहीं आने वाले। निर्णायक मुकाम तक आंदोलन जारी रहेगा। प्रांतीय उपाध्यक्ष कुंवर सिंह भंडारी ने बताया कि प्रांतीय पदाधिकारियों की सरकार के साथ देर शाम वार्ता है। वार्ता विफल होने पर बुधवार से हड़ताल होगी। धरना प्रदर्शन में एसएस रावत, अंकुश भट्ट, संजय कुमार, दीपक ध्यानी, नितेश नेगी, ताजवर सिंह नेगी, अमित शर्मा, सुदेश शर्मा, सुरेंद्र कुमार, विद्युत प्रभा, किरण बिष्ट, सरला, सुरभि सैनी, पूनम गैरोला आदि मौजूद रहे।