ट्रेन सेवाओं पर पड़ने लगी मौसम की मार

ऋषिकेश। मैदानी क्षेत्र में शीतलहर और घने कोहरे का असर रेल सेवाओं के संचालन को प्रभावित करने लगा है। रेलवे ने मौसम की बेरुखी के चलते यूपी के प्रयागराज और ऋषिकेश के बीच संचालित एक्सप्रेस को एक दिसंबर 2022 से 28 फरवरी 2023 तक रद करने का निर्णय लिया है। यानी कि मुसाफिरों को गंतव्य तक पहुंचने के लिए दूसरे साधनों पर निर्भर रहना पड़ेगा। ट्रेन संख्या 14229 प्रयागराज संगम-योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को निर्धारित समय सुबह 7.20 बजे प्रयागराज से ऋषिकेश योगनगरी रेलवे स्टेशन पहुंचती है। फिर यही एक्सप्रेस 14230 बनकर प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को ऋषिकेश से निर्धारित समय दोपहर 3.20 बजे प्रयागराज के लिए रवाना होती है। इसका रूट हरिद्वार, रुड़की, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़ से प्रयागराज तक है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक कोचिंग उत्तर रेलवे मुरादाबाद सुधीर सिंह ने बताया कि मैदानी क्षेत्र में दिसंबर में शीतलहर और घने कोहरे के चलते प्रयागराज-वाईएनआर अप एंड डाउन एक्सप्रेस का संचालन एक दिसंबर 2022 से 28 फरवरी 2023 तक स्थगित रहेगा।


Exit mobile version