ट्रैक्टर-ट्रॉली ने टक्कर मार कर तोड़ा बिजली का खंभा
रुड़की। खनन से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बिजली के एक खंभे में टक्कर मार दी। इसके कारण लोहे का पोल क्षतिग्रस्त होकर पास में एक धार्मिक स्थल पर जा गिरा। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर बिजली आपूर्ति बंद की गई जिसके बाद से नगर के आधे से अधिक भाग की बिजली आपूर्ति 12 घंटों से अधिक प्रभावित रही। ऊर्जा निगम के कर्मचारियों ने क्षतिग्रस्त लाइन को ठीक करने में जुटे रहे। मंगलवार को सुबह करीब 5:30 बजे मुंडलाना की ओर से आ रही खनन से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली के चालक ने अनियंत्रित होकर नगर के मेन बाजार स्थित एक बिजली के खंभे में जोरदार टक्कर मार दी। इसके चलते बिजली का खंबा एक धार्मिक स्थल पर जा गिरा। सुबह के समय भीड़ कम होने एक कारण आरोपी मौके से फरार हो गया। सूचना पर ऊर्जा निगम के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आपूर्ति बंद कर लाइन की मरम्मत का कार्य शुरू किया गया।