टीपी नगर से 100 कारोबारियों का हटाया जाएगा अतिक्रमण

हल्द्वानी। सिटी मजिस्ट्रेट ने क्षेत्र की व्यवस्थाओं को देखने के लिए ट्रांसपोर्ट नगर का निरीक्षण किया। अनियमितता मिलने पर उन्होंने कारोबारियों को दिशा-निर्देश जारी किए। कहा कि 100 कारोबारियों को नोटिस जारी कर नालियों के ऊपर हुए अतिक्रमण को हटाने के आदेश दिए गए थे। बावजूद इसके अबतक नालियों से अतिक्रमण नहीं हटाया गया है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह के भीतर कारोबारियों ने स्वयं अतिक्रमण नहीं हटाया तो बल पूर्वक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी। शनिवार को टीपी नगर क्षेत्र के निरीक्षण को पहुंची सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने कहा कि पिछले दिनों निरीक्षण के दौरान टीपी नगर के कारोबारियों की दुकानों के आगे नालियों पर अतिक्रमण पाया गया। चेतावनी दी अगर अतिक्रमण नहीं हटाया तो हटाने में आने वाले खर्च का वहन भी कारोबारियों को करना होगा।

टीपीनगर दफ्तर की अनापत्ति के बाद ही कटेंगे वाहन
शनिवार को सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह अचानक ट्रांसपोर्ट नगर पहुंची। इस दौरान उन्होंने दुकानों के निरीक्षण के दौरान कबाड़ हो चुके वाहनों के काटने को लेकर तमाम अनियमितताएं मिली। जिसपर उन्होंने कारोबारियों को दिशा-निर्देश जारी किए। कहा कि अबक शुल्क जमा किए व टीपी नगर दफ्तर की अनुमति के बगैर कोई भी कबाड़ वाहन को नहीं काटने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कबाड़ वाहनों को काटने से पहले कारोबारियों को रजिस्टर में उसका रिकार्ड दर्ज करना होगा। जिसमें वाहन नंबर, चेसिस नंबर, वाहन का प्रकार, वाहन काटने की तिथि व वाहन कटने से पहले आरटीओ दफ्तर से केंसिलेशन की रिपोर्ट को दर्ज करना होगा। टीपी नगर कार्यालय से अनापत्ति प्रमाण पत्र लिए बगैर कबाड़ वाहन को नहीं काटा जा सकेगा।

टीपी नगर में चलेगा विशेष सफाई अभियान
सिटी मजिस्ट्रेट ने टीपी नगर की सफाई व्यवस्था के निरीक्षण के दौरान नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि टीपी नगर प्रशासन क्षेत्र की सफाई व्यवस्था पर खास ध्यान नहीं दे रहा है। उन्होंने क्षेत्र में कार्यरत सफाई कर्मचारियों को निर्देश दिए कि तीन दिन के भीतर क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान चलाया जाए। उन्होंने कहा कि अगले निरीक्षण के दौरान टीपी नगर परियोजना क्षेत्र में यदि सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं पाई गई तो जिम्मेदारी कर्मचारियों व अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version