टूटे बिजली तार की चपेट में आकर महिला की मौके पर मौत

बागेश्वर। कपकोट के बाछम गांव में एक महिला की टूटे हुए बिजली के तारों की चपेट में आने से करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। महिला अपने खच्चरों को लेकर जंगल की ओर जा रही थी। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना ग्रामीणों के साथ पुलिस को भी दी। सूचना के बाद पुलिस और ऊर्जा निगम के कर्मचारी घटनास्थल पहुंचे। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र पंचायत सदस्य कमला आर्या ने बताया कि मंगलवार की रात यहां तेज आंधी चली थी। इस कारण बिजली का तार टूटकर गिरा हुआ था। इस कारण गांव में बिजली भी गुल थी, लेकिन तार कहां टूटा था इसकी जानकारी किसी को भी नहीं थी। बुधवार की सुबह बाछम गांव की 37 साल की गीता देवी पत्नी तारा सिंह अपने खच्चरों को लेकर जंगल की ओर जा रही थी, तभी हनुमान मंदिर मल्ला गांव के पास महिला टूटे बिजली के तार की चपेट में आ गई। इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीण भगवत सिंह ने घटना की जानकारी कपकोट थाना पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर रवाना हुई। गांव पहुंचकर शव कब्जे में लिया पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इधर, ऊर्जा निगम के ईई भाष्कर पांडेय ने बताया कि उन्हें सूचना मिली है कि बाछम गांव में हादसा हुआ है। कपकोट डिविजन के जेई को मौके पर रवाना कर दिया है।