टाइल्स लगाने वाला मजदूर निकला लूट का आरोपी

देहरादून। जिस घर में टाइल्स लगाने का काम किया नशे के आदी युवक ने उसमें ही तंगी में लूट की वारदात कर डाली। आरोपी ने घर में मौजूद बुजुर्ग पर चाकू से हमला कर गंभीर घायल कर दिया। पुलिस ने घटना के अगले दिन आरोपी को गिरफ्तार कर उससे लूटा गया सामान बरामद कर लिया है। वार्ड दो, पावंटा रोड, हबर्टपुर निवासी पंकज शर्मा ने शनिवार को विकासनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया। बताया कि शुक्रवार देर रात उनके घर में लूट हुई। चाकू लेकर बदमाश घुस आया। उसने पीड़ित के पिता एनपी ढौंडियाल पर चाकू से हमला और घर से सोने का कड़ा, सोने की चार चूड़ियां, एक मोबाइल फोन और कुछ नगदी लूट ले गया। डीआईजी जन्मेजय खंडूरी ने प्रेस वार्ता कर बताया कि पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की। इस दौरान पता लगा कि वारदात घर में टाइल्स लगाने का काम कर चुके मुस्तकीम (25) पुत्र पीरू निवासी धर्मावाला, सहसपुर ने की। पुलिस ने आरोपी को शनिवार रात गिरफ्तार कर उससे लूटा गया सामान बरामद कर लिया है। आरोपी के खिलाफ चोरी समेत अन्य अपराध को लेकर विकासनगर थाने में चार केस दर्ज हैं। गिरफ्तार आरोपी नशे का आदी है। हाल में उसने मकान पर ढाई लाख रुपये का कर्ज लिया हुआ है।

error: Share this page as it is...!!!!