26/07/2020
प्रधानमंत्री की “मन की बात”
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि भारत ने पिछले कुछ महीनों से एकजुट होकर जिस तरह कोविड-महामारी का मुकाबला किया है, उसने अनेक आशंकाओं को गलत साबित किया है। आकाशवाणी से मन की बात कार्यक्रम में उन्होंने देशवासियों से कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करने की अपील की।
उन्होंने कहा कि हमें कोरोना वाॅरियर्स से प्रेरणा लेनी चाहिए जो लंबे समय तक बिना मास्क हटाए कोरोना से लड़ रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कारगिल विजय दिवस पर सभी देशवासियों की ओर से कारगिल के वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में उन्होंने इन वीर जवानों के साथ-साथ उनकी माताओं को भी नमन किया, जिन्होंने मां भारती के इन सच्चे सपूतों को जन्म दिया।