थराली में हुई वनाग्नि जनजागरूकता गोष्ठी आयोजित

चमोली। सीपी भट्ट पर्यावरण एवं विकास संस्थान एवं जागो हिमालयन लोक कल्याण समिति थराली की ओर से थराली में वनाग्नि जनजागरूकता गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि वनाग्नि रोकने के लिए सामुदायिक सहभागिता अवश्यक है। बिना सहभागिता के वनाग्नि की घटनाओं पर नियंत्रण नहीं किया जा सकता है। सोमवार को थराली के ब्लॉक सभागार में वन क्षेत्राधिकारी सर्वेश कुमार दुबे ने गोष्ठी शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने गर्मी के समय जंगलों में लगने वाली आग पर नियंत्रण के लिए सभी लोगों से सहयोग की अपील की है। उन्होंने चिपको आंदोलन की मातृ संस्था सीपी भट्ट पर्यावरण एवं विकास संस्थान और ‘जागो हिमालय लोक कल्याण समिति’ थराली तथा समाजसेवियों एवं बदरीनाथ वन प्रभाग एवं मध्य पिण्डर रेंज थराली, सरपंच संगठन तथा पर्यावरणविदो की इस पहल का स्वागत भी किया। कहा कि निश्चित रूप से इस गोष्ठी का व्यापक असर होगा। मौके पर सीपी भट्ट पर्यावरण एवं विकास संस्थान के ट्रस्टी ओम भट्ट, समाजसेवी मंगला कोठियाल, सेवानिवृत्त अध्यापक बचन सिंह रावत ,पिंडर रेंज के अधिकारी हरीश थपलियाल, वन दरोगा कुंदन बोरा, सरपंच संगठन के अध्यक्ष वीरेंद्र रावत, सरपंच संगठन नारायणबगड़ अध्यक्ष भगवती प्रसाद, अब्बल सिंह रावत, सरपंच महिपाल सिंह रावत, प्रेम सिंह, संजू देवी, जानकी देवी, मोहन सिंह, महावीर चिनवान, लक्ष्मी जोशी, कलम सिंह फर्शवाण, अब्बल सिंह रावत आदि उपस्थित रहे।