थाकला में गुलदार का आतंक, कई मवेशियों को बनाया निवाला

बागेश्वर(आरएनएस)।  जनपद के थाकला गांव में इन दिनेां गुलदार का आतंक है। एक महीने के भीतर गुलदार ने तीन दर्जन मवेशियों को निवाला बना दिया है। गुलदार के भय से ग्रामीण खेतों में नहीं जा पा रहे हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से गांव में पिंजरा लगाकार गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। ग्रामीणों ने कहा एक महीने के भीतर गुलदार ने 20 बकरी व 15 जानवरों को निवाला बनाया है। दिनदहाड़े गुलदार के दिखने से ग्रामीण दहशत में हैं। उनका कहना है कि उन्होंने वन विभाग से कई बार पिंजरा लगाने की मांग कर दी है, लेकिन विभाग के कानों जूं तक नहीं रेंग रही है। ग्रामीणों ने अब पंचायती चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी दी है। ग्राम सभा थाकला, कोहीना, सिमपुर, भीटारकोट, कानली, हरानी में सबसे अधिक आतंक बना हुआ है। हरीश तिवारी, पूरन तिवारी, गोविंद बल्लभ, पूर्व प्रधान देवी दत्त पाठक, लक्ष्मण सिंह, राजन तिवारी, कुंदन तिवारी, नीमा तिवारी, पुष्पा देवी आदि ने वन विभाग से जल्द पिंजरा लगाने की मांग की है। पिंजरा नहीं लगने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। इधर रेंजर एसएस सिंह ने कहा कि जल्द वन विभाग की टीम मौके पर भेजी जाएगी।