तेज हवा से बिजली पोल उखड़े, बिजली आपूर्ति बाधित

रुडकी। तेज हवा चलने से नगर में कई स्थानों पर बिजली पोल उखड़ गए, जिसके चलते कई घंटों तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। मौसम ने गुरुवार की शाम अचानक करवट बदली। इसके चलते तेज हवाएं चली। आंधी चलने से जहां आम की फसल को नुकसान पहुंचा वहीं नगर में कई स्थानों पर बिजली के पोल उखड़ गए। इसके चलते नगर की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। कर्मचारियों ने घंटों की मशक्कत के बाद बिजली आपूर्ति सुचारू की लेकिन देररात तक बिजली की आंख में मिचोली जारी रही। इसके चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। जेई सौरभ सिंह भाटी का कहना है कि गुरुवार की शाम तेज आंधी चलने से विभिन्न स्थानों पर बिजली के पोल क्षतग्रिस्त हो गए। इसके चलते बिजली आपूर्ति बाधित हुई। देर शाम तक कर्मचारियों द्वारा मशक्कत के बाद बिजली आपूर्ति सुचारू कर दी गई थी। उसके बाद भी कई स्थानों पर परेशानी रही। अगली सुबह तक सब सामान्य कर दिया गया।

करीब 18 घंटे बिजली गुल : सुल्तानपुर के करीब एक दर्जन गांवों में रातभर बिजली गुल रही। करीब 18 घंटे बिजली गुल रहने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। गुरुवार शाम करीब 6 बजे मौसम खराब होने के साथ ही सुल्तानपुर सहित पूरे देहात क्षेत्र की बिजली गुल हो गई। कुछ देर बाद सुल्तानपुर कस्बे की बिजली तो सुचारु हो गई। लेकिन देहात के गांव निहंदपुर सुठारी, झींवरहेड़ी, पचेवली, भगतनपुर, ब्रह्मपुर, इस्माईलपुर, ओसपुर नया व ओसपुर पुराना सहित करीब दर्जनभर गांवों की बिजली सुचारु नहीं हो सकी। इसके चलते ग्रामीण रातभर बिजली आने का इंतजार करते रहे। ग्रामीण संजय, सेवाराम, बृजेश कुमार, जुगेंद्र, सतीश ने बताया कि वे रातभर ऊर्जा निगम अधिकारियों को फोन करते रहे। लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया। रातभर बिजली नहीं आने से लोगों के इनवर्टर भी ठप हो गए। गुरुवार शाम 6 बजे से गुल बिजली शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे तक सुचारु हो पाई। करीब 18 घंटे लगातार बिजली गुल रहने से ग्रामीण परेशान रहे। ऊर्जा निगम के जेई सुमित त्यागी ने बताया कि तेज हवा चलने से लाइन पर पेड़ों की टहनियां गिर गई थी। जिससे बिजली बाधित हुई।


Exit mobile version