वन विभाग से पेड़ काटने की मांग
रुड़की(आरएनएस)। बस अड्डे के पास सड़क मार्ग पर खड़ा शहतूत के पेड़ का तना कमजोर हो गया है। हर पल पेड़ के गिरने का खतरा रहता है। हादसे के डर से आसपास के दुकानदारों ने वन विभाग से पेड़ काटने की मांग की है। झबरेड़ा में बस अड्डे के पास, दुकानों के आगे काफी पुराना एक शहतूत का पेड़ है। इस पेड़ का तना काफी ऊपर तक खोखला हो गया है। पेड़ कमजोर होने से इसके गिरने का खतरा मंडरा रहा है। दुकानदारों में रामकुमार, शमशाद, अतुल कुमार, अरशद, सुभाष, अशोक आदि का कहना है कि यह पेड़ काफी पुराना हो गया है। पेड़ की जड़े कमजोर हो गई है ऐसे में पेड़ गिरने से कभी भी कोई बडा हादसा हो सकता है। वन विभाग से पेड़ काटने की मांग की गई है। वन विभाग रेंजर विनय राठी का कहना है कि उक्त शहतूत का पेड़ नगर पंचायत के अधीन है। नगर पंचायत द्वारा वन विभाग डीएफओ को इस पेड़ को काटने के लिए मांग पत्र देने से वन विभाग उक्त पेड़ को कटवा सकता है।