24/08/2023
तेंदुए की आवाजाही का वीडियो वायरल होने से दहशत
रुड़की। तेंदुए का वीडियो वायरल होने से लंढौरा और आसपास के गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। अधिकतर लोगों का कहना है कि किसी दूसरी जगह की वीडियो और फोटो को लंढौरा और आसपास के गांव की बताई जा रही है। कुछ दिन पहले गाधारोणा गांव में घर के पास तेंदुए के पंजे देखे गए थे। मामले की सूचना मिलने पर वन विभाग के दारोगा मोनू कुमार ने जांच की थी। जांच के दौरान कुछ नहीं मिला था। इसके बाद एक वीडियो और फोटो वायरल हुई थी, जिसमें गाधारोणा के जंगल में एक नलकूप की छत पर तेंदुए को बैठा दिखाया गया था। बुधवार से एक और वीडियो और फोटो वायरल हो रही है। इसमें तेंदुए को लंढौरा-शिकारपुर पुलिया के पास कब्रिस्तान की दीवार पर चलता फिरता बताया जा रहा है। तेंदुए की वीडियो लंढौरा और आसपास की बताई जाने से क्षेत्र में डर का माहौल बना हुआ है।