31/07/2024
टेलीग्राम पर बिजनेस का झांसा देकर 1.65 लाख की धोखाधड़ी

रुड़की(आरएनएस)। एक व्यक्ति से टेलीग्राम पर बिजनेस का झांसा देकर साइबर ठग ने 1.65 लाख की धोखाधड़ी कर ली। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। साइबर ठग के बारे में साइबर सेल भी पता लगाने की तैयारी में जुट गया है।रुड़की कोतवाली को विनय कुमार पाठक ने तहरीर देकर बताया कि उन्होंने कुछ समय पूर्व टेलीग्राम पर बिजनेस शुरू किया था। जिसमें कुछ टास्क और काम करने पर बोनस मिलता था। पीड़ित के मुताबिक टेलीग्राम पर बिजनेस के पैसे के साथ बोनस का झांसा देकर 1.65 लाख रुपए विभिन्न बैंक खाते में जमा करा लिए गए। ठगी का एहसास होने पर रकम वापस मांगी तो एक लाख की डिमांड की गई। इसके बाद उन्होंने साइबर सेल तक मामला पहुंचा दिया था। इंस्पेक्टर आरके सकलानी ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।