एनसीसी अधिकारी ने कैंप का निरीक्षण किया

रुड़की(आरएनएस)।  84 उत्तराखंड बटालियन एनसीसी रुड़की के तत्वाधान में चौधरी भरत सिंह डीएवी इंटर कॉलेज झबरेड़ा में संचालित इंटर बटालियन प्रतिस्पर्धा शिविर के नौवें दिन एनसीसी विभाग उत्तराखंड के विभागाध्यक्ष मेजर जनरल अतुल रावत द्वारा एनसीसी शिविर का निरीक्षण किया गया। अतिथि का स्वागत नगर पंचायत अध्यक्ष चौधरी मानवेंद्र सिंह द्वारा मेजर जनरल अतुल रावत एवं ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर सबल सिंह नेगी को सम्मानित किया गया । कैंप कमांडेंट कर्नल आर रमेश एवं डिप्टी कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल अमन कुमार सिंह द्वारा कैंप के फायरिंग रेंज, ऑब्सटेकल कोर्स, मैप रीडिंग आदि का निरीक्षण कराया गया । इस अवसर पर सूबेदार मेजर केदार सिंह रावत, कैम्प अदजुडेंट कैप्टन सुशील कुमार आर्य, कैप्टन धर्म सिंह, कैप्टन रविंद्र कुमार, थर्ड ऑफिसर अरुण कुमार, थर्ड ऑफिसर शशिकांत शर्मा, थर्ड ऑफिसर नीता देवी, केयरटेकर तृप्ति कपूर, बटालियन के प्रशिक्षण अधीक्षक रवि कपूर, प्रधान सहायक गोपाल शर्मा, वरिष्ठ सहायक शैलेन्द्र डबराल, डीईओ सन्दीप बुड़ाकोटी, धर्म सिंह, ट्रेनिंग जेसीओ सूबेदार संजय कुमार सामल, नायाब सूबेदार हरेंद्र सिंह, नायाब सूबेदार मनबर सिंह, सूबेदार लखपत सिंह, सूबेदार पंकज पाल, बीएचएम सत्येंद्र सिंह, हवलदार सुनील कुमार, सीएचएम बिपिन किशोर, हवलदार दीपक, देवेंद्र, बिनोद सिंह, राजेश, नरेश, प्रकाश, प्रदीप, नायक सन्दीप आदि उपस्थित रहे ।


error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version