प्रशासन ने जी 20 समिट आयोजन क्षेत्र का पूर्वाभ्यास भ्रमण किया
नई टिहरी। आगामी दिनों में नरेंद्रनगर क्षेत्र में आयोजित होने वाली जी 20 समिट को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन ने आवश्यक व्यवस्थाओं व समन्वय को देखते हुए आयोजन क्षेत्र का पूर्वाभ्यास भ्रमण किया। जनपद के नरेंद्रनगर क्षेत्र के हत आगामी 24 मई से 28 मई तक जी-20 समिट के तहत एन्टी करप्शन संबंधी बैठक सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किये जाने हैं। जिसको लेकर डीएम डा सौरभ गहरवार ने एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर व सीडीओ मनीष कुमार सहित समस्त लाइजनिंग व नोडल अधिकारियों के साथ विभिन्न वेन्यू में आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। व्यवस्थाओं में समन्वय सुनिश्चित करने के दृष्टिगत पूर्वाभ्यास भ्रमण कर तैयारियों को जांचा। इस दौरान वेस्टिन होटल, पीटीसी, ओंणी गांव, मुनिकीरेती व परमार्थ निकेतन स्थलों का भ्रमण किया गया। वेस्टिन होटल एवं पीटीसी के भ्रमण के दौरान डीएम ने सभी संबंधित नोडल अधिकारियों से कार्यों का अपडेट लिया। अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही डेलीगेटस के साथ लगाये गये लाइजनिंग आफिसर के साथ आवश्यक व्यवस्थाएं एवं समन्वय को परखा गया।