टीएचडीसी में सुरक्षा सप्ताह का हुआ समापन

नई टिहरी। टीएचडीसी में सुरक्षा सप्ताह का विधिवत समापन हुआ। सुरक्षा समापन के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि टीएचडीसी के ईडी एलपी जोशी ने कहा कि हम सभी को अपने कार्य करते समय अपने कार्यस्थलों व घरों पर सुरक्षा पहलुओं को ध्यान में रखते हुए काम करने चाहिए। जिससे सभी लोग सुरक्षित रहें।
जोशी ने अपने संबोधन में आगे कहा कि सभी को सुरक्षा प्रावधानों के प्रति सतर्कता बरतनी चाहिए। हम एशिया के सबसे बड़ी महत्वकांक्षी परियोजना पर कार्य कर रहे है। विभिन्न प्रकार के निर्माण कार्य चाहे वह भूमिगत हो या बाहरी, हम सभी को सुरक्षा पहलुओं को अपनाते हुए कार्य करना चाहिए। उन्होंने अपने सभी कार्मिकों एवं स्टेक होल्डर्स से अपील कर कहा कि कार्य स्थलों पर सभी सुरक्षा नियमों के साथ काम कर रहे हैं, साथ ही पर्यावरण के बचाव को भी जिम्मेदारी से काम किया जा रहा है। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड भागीरथीपुरम टिहरी में बीती चार मार्च से सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसमें सभी कार्मिकों को सुरक्षा के प्रति शपथ भी दिलाई गई। सभी कार्मिकों को सुरक्षा बैचों का वितरण किया गया। सुरक्षा को लेकर निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन सुरक्षा का हमारे जीवन में क्या महत्व है विषय पर किया गया।
कार्मिकों ने सुरक्षा सप्ताह के कार्यक्रमों में उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया गया। समापन समारोह पर निबन्ध प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। समापन अवसर पर इस मुख्य महाप्रबन्धक आरआर सेमवाल, महाप्रबन्धक नियोजन अभिषेक गौड़, महाप्रबन्धक यांत्रिक एमके सिंह, अपर महाप्रबन्धक मानव संसाधन एवं प्रशासन डा एएन त्रिपाठी, अपर महाप्रबन्धक चिकित्सालय डा नमिता डिमरी, अपर महाप्रबन्धक मल्लिकार्जुन के, अपर महाप्रबन्धक अनिल त्यागी, उप महाप्रबन्धक एसके मोहन्ती, उप महाप्रबन्धक बांध प्रदीप गोयल, उप महाप्रबन्धक यांत्रिक संजय पंवार, वरिष्ठ प्रबन्धक सुरक्षा हरीश भट्ट, प्रबन्धक शंशाक लाल, प्रबन्धक जनसम्पर्क मनबीर सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।