पुलिस ने व्यापारियों और टैक्सी यूनियन के लोगों के साथ बैठक की

नई टिहरी। चारधाम यात्रा के सुचारु संचालन हेतु पुलिस ने चमियाला बाजार में टैक्सी यूनियन और व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए।
चमियाला पुलिस चौकी इंचार्ज विनोद कुमार ने बैठक में व्यापारियों और टैक्सी यूनियन के साथ आम लोगों से सहयोग की अपील की। उन्होंने व्यापारियों से सड़क पर सामान न लगाने, निजी वाहनों को घरों अथवा बाजार से दूर खड़ा करने, माल ढुलाई करने वाले भारी वाहनों को सिलयारा और लाटा में सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक रोक के बारे में जानकारी दी। उन्होंने सभी वाहन चालकों से ओवर स्पीड पर रोक लगवाने को कहा। कहा कि जो यातायात के नियमों का उल्लंघन करते हुए पकड़ा जाऐगा, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
बैठक में व्यापार मंडलध्यक्ष सूरत सिंह रावत, प्रदीप कुमार, टैक्सी यूनियन अध्यक्ष प्यार सिंह बिष्ट, केशर पंवार, मदन सिंह असवाल, राजेन्द्र राणा, सुंदर पंवार, सभासद हरीश राणा, एसआई महावीर रावत सहित व्यापार मंडल और टैक्सी यूनियन के लोग मौजूद थे।


शेयर करें