टिहरी बांध के ऊपर से 24 घंटे आवाजाही की मांग की

नई टिहरी। घनसाली के पूर्व विधायक भीम लाल आर्य ने पीएम मोदी सहित ऊर्जा मंत्री व सूबे के सीएम पुष्कर धामी को पत्र लिखकर टिहरी बांध के ऊपर से आम लोगों को 24 घंटे आवाजाही की मांग की है। पत्र के माध्यम से आर्य ने अवगत कराया है कि विश्व प्रसिद्ध टिहरी बांध के ऊपर से जनसामान्य को 24 घंटे की आवाजाही की सुविधा दी जानी आवश्यक है। यह सुविधा न होने से आम लोगों को असुरक्षित मोटर मार्ग से 10 से 15 किमी की अतिरक्त दूरी तय करनी पड़ती है। जिससे जन सामान्य को शारीरिक, मानसिक व आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। टिहरी बांध के अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वालों की यह मांग वर्षों से है, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिससे जतान काफी हताश है। इसलिए जनभावनाओं को देखते हुए जनता की इस मांग को तत्काल पूरा किया जाय।