Site icon RNS INDIA NEWS

तीसरे डाप्लर राडार को अभी इंतजार

देहरादून। आपदा की दृष्टि से बेहद संवेदनशील उत्तराखंड में मौसम के पूर्वानुमान की सटीक जानकारी देने के लिए अभी गढ़वाल मंडल में डाप्लर राडार स्थापित नहीं किए जा सके हैं। मसूरी के निकट सुरकंडा और लैंसडौन में डाप्लर राडार लगाने का काम नहीं हो पाया है। सुरकंडा में अभी कुछ वक्त की दरकार है, तो लैंसडौन में जमीन तक का चयन नहीं हो पाया है। दरअसल, प्रदेश में वर्ष 2013 के बाद आई आपदा को देखते हुए यहां दो डाप्लर राडार लगाने का निर्णय लिया गया। मुक्तेश्वर के राडार की जद में पूरा कुमाऊ मंडल है। वहीं सुरकंडा के राडार के दायरे में केवल गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ धाम आ रहे हैं। ऐसे में एक अन्य डाप्लर राडार लैंसडौन में लगाने का निर्णय हुआ। इसके दायरे में पौड़ी, चमोली और बदरीनाथ धाम आ जाएंगे। आपदा की दृष्टि से गढ़वाल अधिक संवेदनशील है, लेकिन फिर भी इसमें लगातार विलंब हो रहा है।


Exit mobile version