तीरथ सिंह रावत ने किया उमंग खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ

ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कमी नहीं: रावत
विकासनगर। नाड़ा सड़क हादसे में मारे गए लोगों की याद में उमंग क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक समिति लावडी दतरोटा के तत्वावधान मे आयोजित उमंग खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ आज पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में एक से एक खेल प्रतिभाएं छिपी हुई हैं उन्हें तराशने की आवश्यकता है। सोमवार सुबह लाखामंडल स्थित मन्दिर में दर्शन के बाद सेरा गांव मे आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन करने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री का आयोजकों और खिलाड़ियों ने जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम से पूर्व सभी ने दो मिनट का मौन रख मृतकों की आत्मा की शांति के लिए कामना की। जिसके बाद उन्होंने खिलाड़ियों और उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी को खेल भावना से खेलना चाहिए। कहा कि खेलकूद से शारीरिक के साथ मानसिक विकास भी होता है। कहा कि खिलाड़ी का शरीर हमेशा स्वस्थ और निरोगी रहता है। कहा कि भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार खेल को खूब बढ़ावा देने का काम कर रही है। कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कई प्रतिभाएं छिपी हुई हैं। लेकिन संसाधनों के आभाव में वह आगे नहीं आ पाते हैं। कहा कि सरकार अब इस ओर काम कर रही है कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी खेलकूद के लिए सुविधाओं को बढ़ाया जाए। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि गीताराम गौड़ ने कहा कि इस खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन नाडा मोटर मार्ग मे सड़क हादसे में मृत 12 युवकों को श्रधांजलि की रूप मे विगत 8 वर्षों से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वह समय-समय पर इन युवकों के बीच आकर इनका मनोबल बढ़ाते रहे हैं। इस मौके पर समिति के के अध्यक्ष संदीप कोहली, युवा भाजपा नेता मुकेश पंवार, पूर्व प्रधान दिनेश पंवार,पूर्व बीडीसी जयेंद्र पंवार,बलवीर पंवार,सुरेश पंवार, बलवंत पंवार, सचिन, गोविंद, प्रवेश आदि मौजूद रहे।