सरकार गिराने का निर्दलीय विधायक का दावा आधारहीन: तीरथ

चमोली(आरएनएस)। चमोली जिले के मुख्यालय गोपेश्वर में भाजपा कार्यालय में पत्रकार वार्ता में एक सवाल के जवाब में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि विधायक के दावे में कोई दम नहीं है। निराधार और भ्रमित करने वाली बात विधायक ने कही है। उन्होंने कहा कि सरकार पूरे मनोयोग से जनहित और विकास के कार्यों के लिए समर्पित है। भाजपा के सदस्यता अभियान की चमोली जिले में शुरुआत करने के कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है। यह संवैधानिक और लोकतांत्रिक ढंग से संगठन और सरकार के संचालन करती है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्टी विधानसभा के अनुसार नए सदस्य बनाने और वरिष्ठ सदस्यों को फिर सदस्यता दिलाने का अभियान पूरे देश में संचालित कर रही है। भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश मैखुरी ने जिला स्तर भाजपा सदस्यता अभियान की जानकारी दी। इस दौरान कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल, भाजपा जिला महामंत्री कुलदीप वर्मा, दायित्वधारी रमेश गडिया, बीकेटीसी के उपाध्यक्ष किशोर पंवार, जिला सदस्यता के संयोजक गजेंद्र सिंह रावत, सह संयोजक डॉ. हिमानी वैष्णव आदि मौजूद रहे।