टीबी उन्मूलन के लिए हर गांव, शहर में स्क्रीनिंग कैंप : धन सिंह

देहरादून(आरएनएस)। स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड देश का पहला टीबी मुक्त राज्य बनेगा। इसके लिए हर गांव और शहर में स्क्रीनिंग कैंप आयोजित किए जाएंगे और रोगियों की पहचान का लक्ष्य रखा गया है। विश्व टीबी दिवस पर सोमवार को सर्वे चौक स्थित आईआरडीटी सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने 2025 तक टीबी मुक्त भारत का लक्ष्य रखा है। इस लक्ष्य के सापेक्ष उत्तराखंड अभी टॉप थ्री राज्यों में चल रहा है और जल्द ही राज्य को पूरी तरह टीबी मुक्त कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य को टीबी मुक्त करने के लिए पहछे दो सालों से प्रयास चल रहे हैं और अभी तक पांच हजार के करीब गांवों को टीबी मुक्त किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि अप्रैल से हर गांव, शहर और वार्ड में स्क्रीनिंग कैंप आयोजित किए जाएंगे और टीबी रोगियों की पहचान कर उन्हें निशुल्क इलाज दिया जाएगा।