दुर्घटनाओं को न्योता दे रही सड़क पर डंप निर्माण सामग्री

विकासनगर। नगर पंचायत सेलाकुई अंतर्गत हरिपुर रोड पर निकट एक फार्मा के पास डंप की गई अवैध निर्माण सामग्री दुर्घटनाओं को न्योता दे रही है। बीच मार्ग पर पड़ी निर्माण सामग्री लोगों के जीवन के लिए आफत बनी है। इससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। सेलाकुई नगर कांग्रेस अध्यक्ष अमित पवार ने कहा कि इस रोड से दर्जनों स्कूलों की बसें, फार्मा सिटी से संबंधित ट्रक, छोटी गाड़ियां एवं आसपास स्थित सभी कंपनियों के कर्मचारी आते-जाते हैं। बरसात के समय इस रोड पर पानी भर जाता है जिससे कि पानी भरे खड्डे नहीं दिखाई देते हैं एवं कई बार लोग चोटिल हो चुके हैं। संबंधित विभाग कार्य करने को तैयार नहीं है। सामाजिक कार्यकर्ता एडवोकेट शूरवीर सिंह चौहान ने कहा कि रोड की स्थिति बहुत दयनीय है। जगह-जगह निर्माण सामग्री बिखरी पड़ी हुई है। गड्ढों में पानी भर जाने से पूरी रोड जलमग्न हो जाती है। लेकिन नगर पंचायत प्रशासन का ध्यान क्षेत्र की सड़कों पर नहीं है। इसी कारण से अवैध निर्माण कराने वाले बेफिक्र निर्माण सामग्री को सड़कों पर डाले हुए हैं। कहा कि कई बार नगर पंचायत को अवगत कराया जा चुका है।पूर्व प्रधान विजयपाल सिंह बर्तवाल ने कहा कि पूर्व में भी कई बार नगर पंचायत में शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। रोड पर जगह जगह निर्माण सामग्री बिखरी पड़ी है। अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत सेलाकुई का कहना है कि उनको जानकारी नहीं है। जल्दी मौका मुआयना कर मौके से निर्माण सामग्री को हटवाया जायेगा।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version