टैक्सी चालक हत्याकांड में तीन युवक गिरफ्तार

हल्द्वानी। देहरादून के टैक्सी चालक हत्याकांड में शामिल तीन युवकों को पुलिस ने भुतपुरी ठाकुरद्वारा तिराहे से गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार को आरोपियों को कोर्ट में पेशी कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने हत्यारोपियों के कब्जे से चोरी की कार भी बरामद कर ली है। पूछताछ में पता चला कि इन्होंने टैक्सी चालक की गला दबाकर हत्या की थी। टैक्सी बुकिंग में प्रयोग हुआ फोन व सिम चोरी के थे।
एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने शनिवार को हत्याकांड का खुलासा किया। बताया कि बीते 28 जून को थाना रामनगर के पुलिस चौकी पीरूमदारा क्षेत्रांतर्गत हिम्मतपुर ब्लाक चौराहे के पास पुलिया के नीचे बी-74 रिस्पना नगर देहरादून थाना नेहरू कॉलोनी निवासी टैक्सी चालक सलीम अहमद (53) पुत्र लतीफ अहमद का शव बरामद हुआ था। मामले में टैक्सी चालक के बेटे उमैर राही ने रामनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। सर्वप्रथम जांच की शुरूआत टैक्सी बुकिंग करने वाले मोबाइल नंबर से की गई। जांच में मोबाइल नंबर संतनगर नुमाइस कैंप जनता रोड सहारनपुर का मिला। सहारनपुर जाकर जांच की तो पता चला कि 25 जून की शाम बाइक सवार बदमाश मोबाइल छीनकर ले गए थे। इसी बीच मुखबिर से पता चला कि लूटी हुई कार को बेचने के लिए आरोपी मुरादाबाद और बरेली को जाने वाले हैं।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version