फल तोड़ने को लेकर हुई कहासुनी, कर दिया भाई पर हमला

नैनीताल। धारी ब्लाक के सल्याकोट में फल तोडऩे को लेकर हुई कहासुनी में बड़े भाई ने धारदार हथियार से अपने छोटे भाई पर हमला कर दिया। इस हमले में छोटा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे परिजनों ने 108 की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पदमपुरी पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उपचार के बाद उसको छुट्टी दे गई। इधर राजस्व उपनिरिक्षक ललित मोहन जैड़ा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कोई रिपोर्ट दर्ज नही की गई है। जानकारी के मुताबिक सल्याकोट में शुक्रवार को फल तोडऩे को लेकर दोनों भाईयों के बीच कहासुनी हो गई। इसी दौरान बड़े भाई ने छोटे भाई पर धारदार हथियार से वार कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे परिजनों ने 108 की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पदमपुरी पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उपचार के बाद उसको छुट्टी दे गई। इधर राजस्व उपनिरिक्षक ललित मोहन जैड़ा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है।