टौंस नदी में नहाते समय दून का युवक लापता

विकासनगर। देहरादून से नौ युवकों का एक दल लालढांग क्षेत्र में घूमने आया। घूमने आये दल के युवा अपरान्ह चार बजे लालढांग के पास टौंस नदी में नहाने के लिए उतर गये। जिसमें नहाने के दौरान एक युवक टौंस नदी में डूब गया। साथियों की सूचना पर कालसी थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने देर शाम को रेस्क्यू अभियान चलाया, लेकिन युवक का पता नहीं चल पाया। शनिवार को अपरान्ह चार बजकर दस मिनट पर एजाज पुत्र शमशाद अली निवासी भुड्डी थाना प्रेमनगर देहरादून ने कालसी थाना पुलिस को बताया कि देहरादून से उनका नौ सदस्यीय एक दल लालढांग क्षेत्र कालसी में घूमने के लिए आया था। चार बजे के करीब सभी ने टौंस नदी में नहाने की योजना बनाई। बताया कि जब सभी नदी में नहाने उतरे तभी उनका साथी साकिर (15) पुत्र वहीद हसन निवासी भुड्डी थाना प्रेमनगर नदी की तेज धारा में आकर बहने लगा। बताया कि उसे बचाने का प्रयास किया गया, लेकिन कूछ दूर तक बहने के बाद वह नदी की लहरों में लापता हो गया। थानाध्यक्ष कालसी रविंद्र सिंह नेगी ने बताया कि थाना पुलिस की टीम और एसडीआरएफ की टीम ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर युवक की तलाश शुरू की। देर रात तक पुलिस और एसडीआरएफ की टीम युवक को तलाशती रही। लेकिन उसका पता नहीं चल पाया। अंधेरा होने के कारण टीम वापस लौट गयी। बताया कि रविवार को फिर से अभियान चलाया जायेगा।

error: Share this page as it is...!!!!