टाटा मोटर्स की कारों की कीमतें करीब एक प्रतिशत तक बढ़ी

नयी दिल्ली। भारत की अग्रणी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपने सभी यात्री वाहनों की कीमतों में वृद्धि की घोषणा की है।
कंपनी ने एक बयान में कहा, वैरिएंट और मॉडल के आधार पर भारित औसत वृद्धि 0.9 फीसदी होगी और 07 नवंबर, 2022 से प्रभावी होगी।
कंपनी बढ़ी हुई लागत के एक महत्वपूर्ण हिस्से को अवशोषित कर रही है, लेकिन समग्र इनपुट लागत में तेज वृद्धि ने इसे इस न्यूनतम मूल्य वृद्धि के माध्यम से कुछ अनुपात में पारित करने के लिए मजबूर किया है।


शेयर करें