टपकेश्वर मंदिर में गुप्त नवरात्रि पूजा अनुष्ठान शुरू

देहरादून(आरएनएस)।  माता वैष्णों देवी गुफा योग मंदिर टपकेश्वर में गुरुवार से विशेष माघ गुप्त नवरात्रि पूजा अनुष्ठान का शुभारम्भ हुआ। मंदिर के संस्थापक आचार्य डॉ. बिपिन जोशी ने बताया कि सर्वप्रथम प्रयागराज महाकुंभ से लाए गए अमृत जल को माता वैष्णो देवी की पिंडियों और अष्टभुजी मां दुर्गा जी को चढ़ाया गया। विशेष पूजा अर्चना के बाद, महाकुंभ के अमृत जल से घट स्थापना की गई और ब्राह्मण पूजन के साथ दुर्गा सप्तशती पाठ आरंभ किया गया। हरियाली बोई गई और भक्तों को महाकुंभ प्रयागराज, राम मंदिर अयोध्या, गोरक्षनाथ मठ गोरखपुर आदि से लाया गया प्रसाद पूरी नवरात्रि में वितरित किया जाएगा। शाम को माता वैष्णो देवी जी की विशेष श्रृंगार आरती की गई। आचार्य बिपिन जोशी ने बताया कि साल में चार बार नवरात्रि आती है। शारदीय नवरात्रि और चैत्र नवरात्रि तो प्रचलन में है, किन्तु दोनों गुप्त नवरात्रि कम प्रचलन में है। जबकि इन दोनों नवरात्रि में किया जाने वाला पूजा अनुष्ठान और ज्यादा फल देने वाला होता है। इस अवसर पर मथुरा दत्त जोशी, भगवती जोशी, गीता जोशी, आचार्य विकास भट्ट, पंडित गणेश बिजलवाण, पंडित अरविंद बडोनी, ऋषिपाल आदि का विशेष सहयोग रहा।

error: Share this page as it is...!!!!