टनकपुर क्षेत्र से तीन नाबालिग लड़कियां लापता

Property Dealer Haldwani 2
FlyerMaker_12102021_141100

चम्पावत। टनकपुर क्षेत्र से तीन नाबालिग लड़कियां लापता हो गई। लापता लड़कियों में से एक के पिता ने तीनों नाबालिगों की कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई है। पुलिस के मुताबकि तीनों की लोकेशन बरेली मिली है। जिसके बाद लोकल पुलिस को सूचना दे दी गई है। शारदा चुंगी निवासी एक व्यक्ति ने शुक्रवार रात पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी एक नाबालिग पुत्री के साथ दे अन्य लड़कियां अचानक कहीं गुम हो गई हैं। काफी खोजबीन के बाद तीनों का जब कोई सुराग नहीं लगा तो उन्होंने पुलिस से सहायता मांगी है। बताया कि शाम के समय से तीनों घर से लापता हुई हैं। बताया कि उसकी बेटी के साथ दो अन्य नाबालिग किशोरी भी लापता है। जो उसकी साथी हैं। कोतवाल चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज की गई है। तीनों की लोकेशन ट्रैस की गई जो कि बरेली में मिली है। जिसके बाद लोकल पुलिस को सूचित किया गया है। बरेली पुलिस ने तीनों को शाम तक बरामद करने की बात कही है।

शेयर करें
Please Share this page as it is