01/02/2021
तमंचे व जिंदा कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार
रुद्रपुर। पुलिस ने एक युवक को एक तमंचे व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। साथ ही एक वारंटी को भी दबोचा है। थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देशों पर चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गोविंद हालदार निवासी चकरपुर, गदरपुर को 12 बोर के देसी तमंचे व एक जिंदा कारतूस के साथ हिरासत में लिया। उधर, नगर के वार्ड 9 निवासी अशोक कुमार सिन्हा पुत्र शांता सिन्हा वारंटी था। जिसे उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। सोमवार को दोनों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया।