12/03/2023
तमंचा, कारतूस और चाकू संग दो सगे भाई गिरफ्तार
रुड़की। कोतवाली के एसएसआई अंकुर शर्मा बीती रात भिक्कमपुर चौकी प्रभारी अशोक रावत, सिपाही हमीद खान और अरुण चौहान के साथ गश्त कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने लादपुर निवासी शहीद के पुत्र हसीन और सद्दाम को पकड़ लिया। तलाशी में हसीन के पास से 315 बोर का तमंचा और एक कारतूस और सद्दाम के पास से चाकू मिला। पुलिस मुकदमा दर्ज कर दोनों को कोर्ट में पेश कर रही है।