02/06/2024
तलवार से युवक की हत्या
हरिद्वार(आरएनएस)। पुलिस के मुताबिक रात गांव शाहपुर स्थित एक धार्मिक स्थल पर एक दिवसीय मेले का आयोजन किया गया था। जिसमें 21 वर्षीय सरबजीत उर्फ गोलू पुत्र धर्म सिंह उर्फ बूंद निवासी शाहपुर और 22 वर्षीय रविंद्र उर्फ अमन पुत्र अर्जुन निवासी नसीरपुर खुर्द उर्फ चांचक की किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। आरोप है कि सरबजीत ने रविन्द्र पर तलवार से हमला कर दिया और रविंद्र की गर्दन पर तलवार लग गई। इससे युवक जमीन पर गिर गया। यह देख मेले में अफरातफरी मच गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल रविंद्र को जिला अस्पताल भिजवाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल, एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, सीओ लक्सर निहारिका सेमवाल ने अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली।