तालाब में डूबने से युवक की मौत

रुद्रपुर। थाना ट्रांजिट कैंप में होली के दिन तालाब में नहाने गए युवक की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया। हादसे से युवक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मूलरूप से बांदा शाहजहांपुर (यूपी) निवासी अंकित सिंह(26) वार्ड नंबर पांच जगतपुरा में रह रहा था। वह ट्रांजिट कैंप स्थित इंटरप्राइजेज में काम करता था। शुक्रवार को वह अपने कुछ साथियों के साथ होली खेलने के लिए गंगापुर रोड गया था। बताया जा रहा है अंकित के मन में गंगापुर रोड स्थित तालाब में नहाने का विचार आया। उसने अपने दोस्तों से तालाब में नहाने के लिए कहा। इस दौरान कुछ दोस्तों ने नहाने से इंकार कर दिया और वहां से चले गए। अंकित के साथ एक-दो दोस्त वहीं खड़े हो गए। जबकि अंकित नहाने के लिए तालाब में उतर गया। इसी बीच अचानक अंकित तालाब में डूबने लगा। यह देखकर दोस्तों के हाथ-पैर फूल गए। उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर-शराबे की आवाज सुनकर स्थानीय लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। उन्होंने अंकित को तालाब से बाहर निकाला। उसे बेसुध हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की खबर मिलते परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर ट्रांजिट कैंप थाना प्रभारी विनोद फर्त्याल मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


Exit mobile version