भालू के हमले में घायल किसानों को चेक बांटे

रुद्रपुर(आरएनएस)। करीब चार माह पहले भालू के हमले में घायल हुए दो किसानों को कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने मुआवजा राशि के चेक बांटे। शनिवार को ग्रामसभा गोविंद नगर निवासी कृष्णपद ढाली पुत्र लक्ष्मीकांत ढाली और रमेन मंडल पुत्र राधा बल्लभ मंडल को मंत्री बहुगुणा ने उपचार करने के लिए मानव वन्यजीव संघर्ष राहत वितरण निधि से एक-एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि के चेक दिए। इसके बाद एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत ग्रामीणों को रुद्राक्ष, आंवला, चीकू, नींबू और लीची के फलदार पौधे वितरित किए। इधर, मंत्री बहुगुणा ने दुर्गा मंदिर प्रांगण में ग्राम अरविंदनगर, बैकुंठपुर, तिलियापुर, सुरेंद्रनगर और टैगोर नगर के बाढ़ पीड़ितों को आर्थिक सहायता राशि के चेक बांटे। इस दौरान मंडल अध्यक्ष विष्णु प्रमाणिक, संजय बाछाड़, रविंद्र विश्वास, वन क्षेत्राधिकारी घनानंद चनियाल, प्रधान मनीषा महलदार, राजा हालदार, मयंक अग्रवाल, मनोज सरकार, रवि मजूमदार, विक्रम सिंह भंडारी, विश्वजीत विश्वास, अनिमा महलदार मौजूद रहे।