टाटवाले बाबा की गुफा में गुलदार घुसने से मचा हडक़ंप
ऋषिकेश। राजाजी टाइगर विजय पार्क के अंतर्गत गौहरी रेंज के भूतनाथ मंदिर के पास टाट वाले बाबा की गुफा में शनिवार शाम अचानक गुलदार घुस आया। गुलदार की सूचना से क्षेत्र में हडक़ंप मच गया।सूचना पर पहुंचे रेंज के कर्मचारियों ने गुलदार को भगाने का प्रयास किया लेकिन अंधेरा होने के चलते वे रेस्क्यू नहीं कर पाए। जानकारी के मुताबिक शनिवार शाम अचानक भूतनाथ मंदिर के पास टाट वाले बाबा की गुफा में गुलदार घुस आया। गुलदार घुसने की सूचना पर वहां पर बाबाओं में हडक़ंप मच गया सूचना पर गौहरी रेंज के वन क्षेत्राधिकारी धीर सिंह कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे ।गुलदार को भगाने का काफी प्रयास किया लेकिन सफलता हासिल नहीं हुई। वन क्षेत्राधिकारी धीर सिंह ने बताया कि अंधेरा होने के चलते फिलहाल रेस्क्यू बंद कर दिया गया है। रविवार को पिंजरे की मदद से गुलदार को पकडऩे का प्रयास किया जाएगा फिलहाल एतिहात के तौर पर गस्त बढ़ा दिया गई है।