स्वास्थ्य शिविर में 234 लोगों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

अल्मोड़ा। ब्लॉक लमगड़ा के आयुष्मान आरोग्य मंदिर दुर्गानगर और धुरासंग्रोली में स्वास्थ्य सेवा पखवाड़े के अंतर्गत चल रहे ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान’ के तहत शनिवार को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। शिविर का उद्घाटन जिला पंचायत सदस्य नवीन बजेठा, ग्राम प्रधान दोघड़िया जगमोहन शर्मा, ग्राम प्रधान कविता फरतयाल, चंद्र शेखर बजेठा और किरण आर्या ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग स्वास्थ्य परीक्षण कराने पहुंचे। सीएचओ प्रीति पांडेय ने बताया कि दुर्गानगर शिविर में 179 और धुरासंग्रोली में 55 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जांच के दौरान बीपी, शुगर सहित कई बीमारियों की जांच की गई और जरूरतमंदों को दवाइयां भी वितरित की गईं। शिविर में डॉक्टर नीतिन, डॉक्टर नुजहत जहीन, सीएचओ प्रीति पांडेय, टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस से ब्लॉक समन्वयक कृष्ण सिंह धानक, एएनएम गीता जंगपागी, आशा आर्या, सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर सुनील कुमार, जया बड़ोला और क्षेत्र की सभी आशा कार्यकर्ता मौजूद रहीं।