निरीक्षण में गायब मिले कर्मचारी, स्पष्टीकरण तलब
ऋषिकेश। स्वास्थ्य सचिव राधिका झा के निरीक्षण में स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल चेकअप केंद्र पर रोस्टर के अनुसार कुछ मेडिकल स्टॉफ डयूटी से गायब मिला। इस पर स्वास्थ्य विभाग की सचिव का पारा चढ़ गया। उन्होंने केंद्र प्रभारी से कर्मचारियों के ड्यटी से गायब होने का स्पष्टीकरण मांगा है। वहीं, स्वास्थ्य सचिव की इस कार्रवाई से मेडिकल स्टॉफ में हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य सचिव राधिका झा शुक्रवार सुबह ऋषिकेश पहुंचीं। उन्होंने बस अड्डा परिसर में चारधाम यात्रा की व्यवस्थाएं परखीं। यात्रियों से स्वास्थ्य सेवा संबंधित जानकारी भी पूछी। स्वास्थ्य सचिव ने संबंधित अधिकारियों को चारधाम यात्रियों को और अधिक सुविधा मुहैया कराने को कहा। उन्होंने यहां पर फोटोमैट्रिक पंजीकरण काउंटर पर लाइन में खड़े यात्रियों का हालचाल भी जाना। यात्रियों से स्वास्थ्य चेकअप से संबंधित जानकारी भी हासिल की। इस दौरान उन्होंने मेडिकल जांच केंद्र का निरीक्षण किया। यहां रोस्टर के अनुसार कुछ कर्मचारी नदारद मिले। इस पर स्वास्थ्य सचिव का पारा चढ़ गया। उन्होंने केंद्र प्रभारी से कर्मचारियों के ड्यूटी से गायव होने का स्पष्टीकरण मांगा है। स्वास्थ्य सचिव ने कहा रोस्टर के तहत ही स्टॉफ की ड्यूटी निर्धारित की जाए।
उन्होंने केंद्र प्रभारी से यात्रियों के स्वास्थ्य चेकअप के बारे में जाना। निरीक्षण के दौरान सीएमओ देहरादून मनोज उप्रेती, एसडीएम ऋषिकेश शैलेंद्र सिंह नेगी, सीओ डीसी ढौंडियाल, एआरटीओ अरविंद पांडेय, रोडवेज निगम के एजीएम पीके भारती, नगर निगम के प्रभारी सहायक नगर आयुक्त आनंद मिश्रवाण, एसडीआरएफ से निरीक्षक कविंद्र सजवाण मौजूद रहे।
यात्रा बस अड्डे पर लगेगी ईसीजी मशीन: स्वास्थ्य सचिव राधिका झा ने बताया कि चारधाम यात्रियों की सुविधा के लिए बस अड्डे पर स्थित मेडिकल चेकअप केंद्र में ईसीजी मशीन उपलब्ध कराई जायेगी। ताकि, तीर्थयात्रियों को समय पर इलाज मुहैया कराया जा सके।
अस्पताल में सफाई व्यवस्था में कमी पर जताई नाराजगी: स्वास्थ्य सचिव राधिका झा ने सरकारी अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं भी देखीं। इस दौरान सफाई व्यवस्था सही नहीं मिलने पर उन्होंने नाराजगी जताई। साथ ही सीएमएस को सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने अट्रासाउंड, एक्सरे मशीन, महिला प्रसव रूम, महिला वार्ड, पैथोलॉजी कक्ष का भी निरीक्षण किया। यहां पर वे व्यवस्थाओं से संतुष्ट नजर आईं। उन्होंने मरीजों को मिलने वाले खाने की गुणवत्ता भी परखी। स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि अस्पताल की व्यवस्थाओं को और बेहतर किया जा सकता है। इस मौके पर सीएमओ मनोज उप्रेती, सीएमएस डॉ. रमेश राणा, प्रशासनिक अधिकारी नीरज गुप्ता मौजूद रहे।