सुशांत मौत मामले में कोई निष्कर्ष नहीं निकला, सभी पहलुओं की जांच जारी : सीबीआई

पिछले हफ्ते अभिनेता के वकील ने जांच की धीमी गति पर जतायी थी ‘बेबसी’

नईदिल्ली,28 सितंबर (आरएनएस)। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है मगर अभी सभी पहलुओं पर जांच चल रही है। सीबीआई के प्रवक्ता ने बयान में कहा कि ब्यूरो सुशांत सिंह राजपूत की मौत की पेशेवर तरीके से जांच कर रही है। सीबीआई के प्रवक्ता ने बयान में कहा कि पहलुओं को देखा जा रहा है और किसी भी पहलू को खारिज नहीं किया गया है। पिछले हफ्ते सिंह के वकील ने सीबीआई जांच की धीमी गति पर ‘बेबसी’ व्यक्त की थी। सुशांत सिंह राजपूत की मौत की सीबीआई जांच की गति अचानक धीमी हो गई है और सारा ध्यान एनसीबी के ड्रग्स से जुड़ी जांच पर चला गया है।
दिवंगत अभिनेता के परिवार के वकील ने आरोप लगाया था कि ‘आज, हम असहाय हैं क्योंकि हम नहीं जानते कि मामला किस दिशा में जा रहा है। आम तौर पर, एक प्रेस ब्रीफिंग सीबीआई द्वारा की जाती है। लेकिन इस मामले में, आज तक, सीबीआई ने एक प्रेस ब्रीफिंग तक नहीं की है।’ जांच एजेंसी ने 3 सितंबर को कहा था-सीबीआई जांच के बारे में आ रही कुछ मीडिया रिपोर्टें केवल अटकलें हैं और तथ्यों पर आधारित नहीं हैं। एजेंसी ने दोहराया कि नीति के तहत सीबीआई जांच का विवरण साझा नहीं करती है।
००


error: Share this page as it is...!!!!