
श्रीनगर, 24 फरवरी (आरएनएस)। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आंतकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 4 आतंकियों को मार गिराया है। हालांकि अभी तक पुलिस द्वारा इस बात की कोई पुष्टि नहीं की गई है। गौरतलब है कि इलाके में आंतकियों के होने की सूचना पर पुलिस, सेना और सीरआरपीएफ ने मिलकर सर्च ऑपरेशन चलाया था। कश्मीर जोन पुलिस के मुताबिक, यह एनकाउंटर अनंतनाग के श्रीगुफवारा के शल्गुल जंगल इलाके में चलाया है। इस दौरान आंतकियों ने सुरक्षाकर्मियों पर गोली चला दी, जिसका सुरक्षाकर्मियों भी मुंहतोड़ जवाब दिया। सुरक्षाकर्मियों ने पूरे इलाके को घेरकर मुठभेड़ में चार आतंकियों को मार गिराया।