सुरक्षा के चलते होलिका दहन वाले स्थानों की सूची बनाने के निर्देश

Property Dealer Haldwani 2
FlyerMaker_12102021_141100

देहरादून। होली पर्व शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने को लेकर रेंज के सभी एसएसपी और एसपी को आईजी गढ़वाल रेंज करन सिंह नगन्याल ने दिशा निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिया कि थानों पर उपलब्ध त्योहार रजिस्टर देखकर पूर्व में घटित घटना वाले स्थानों में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा कर ली जाए। जिलों में तैनात अपर पुलिस अधीक्षकों, पुलिस उपाधीक्षकों और थाना प्रभारियों को पीस कमेटी की बैठक समाज सेवियों के साथ करने का निर्देश दिया। वहीं होलिका दहन वाले स्थानों की सूची थी चौकी और थाना वार बनाने का निर्देश दिया। इस दौरान मिश्रित आबादी वाली क्षेत्रों की निगरानी करने और रेलवे स्टेशन व बस अड्डों पर भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने का निर्देश दिया।

शेयर करें
Please Share this page as it is