सप्लाई बढ़ते ही टमाटर के दामों में आई कमी

देहरादून। निरंजनुपर मंडी में सप्लाई बढ़ते ही टमाटर के रेट में गिरावट आ गई हैं। फुटकर में अब टमाटर 60 से 100 रुपये किलो तक बिक रहा है। हालांकि, रेट अभी भी ज्यादा हैं। लेकिन बीते दिनों की तुलना में अब रेट आधे हो गए हैं। निरंजनपुर मंडी के रविवार और सोमवार को बंद रहने के कारण अचानक टमाटर के रेट में बढ़ोतरी आई थी। मंगलवार को मंडी खुलते ही विभिन्न प्रदेशों से टमाटर देहरादून पहुंचा। मंडी निरीक्षक अजय डबराल ने बताया कि अभी तक हिमाचल और अन्य पर्वतीय क्षेत्रों से ही टमाटर की सप्लाई अधिक थी। कुछ दिनों से बंगलुरू का टमाटर देहरादून आने लगा है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को कर्नाटक से भी टमाटर की सप्लाई सुचारु हो गई है। जिसके चलते फुटकर में इसके रेट गिर गए हैं। आने वाले दिनों में टमाटर के रेट इससे भी कम होने की उम्मीद है।  उधर, मंगलवार को पटेलनगर, धामावाला, धर्मपुर, आईएसबीटी, छह नंबर पुलिया आदि क्षेत्रों में टमाटर की कीमतें गुणवत्ता के हिसाब से 60 से 100 रुपये के बीच ही रहीं। इससे स्थानीय लोगों को काफी राहत मिली है।
टमाटर की बढ़ती कीमतों को रोकने के लिए प्रशासन की सख्ती का असर भी बाजार पर पड़ा है। बीते तीन दिनों से शहर में टीम लगातार निरीक्षण कर रही हैं। साथ ही दुकानदारों को बाकायदा रेट लिस्ट चस्पा करने के निर्देश दिए गए हैं। ऐसे में जो दुकानदार अधिक रेट पर टमाटर बेच रहे थे। उन्होंने कार्रवाई के डर से रेट गिरा दिए हैं। टीम ने मंगलवार को भी विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी जारी रखी।