अश्लील ऑडियो प्रकरण की जांच कर हो वैधानिक कार्रवाई: सुमित हृदयेश
हल्द्वानी(आरएनएस)। पंतनगर में पुलिस एसएचओ के युवती से अश्लील ऑडियो के वायरल होने पर कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने मामले की गहन जांच किए जाने की मांग करते हुए उचित वैधानिक कार्रवाई करने की मांग की है। सुमित हृदयेश ने बयान जारी कर आरोप लगाया कि पहले ही सत्ताधारी दल के कुछ नेताओं ने राज्य को शर्मसार किया है। अब कानून के रक्षक ही भक्षक बन रहे हैं। प्रदेश की महिलाएं सुरक्षा देने वालों से ही अब सुरक्षित महसूस नहीं कर रही हैं। उन्होंने कहा कि एसएचओ की अश्लील ऑडियो की गहन जांच की जानी चाहिए। उसके बाद मामले में उचित वैधानिक कार्यवाही होनी चाहिए, ताकि भविष्य में कोई भी अधिकारी और कर्मचारी अपने पद का दुरुपयोग करने के बारे में सोच भी न सके। कहा कि किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने एक जागरूक जनप्रतिनिधि के नाते इस गंभीर मामले को तत्परता के साथ उठाया है जो हम सबके लिये नजीर है।