सुमगढ़ हादसे की बरसी पर मारे गए मासूमों को किया याद

बागेश्वर। सरस्वती शिशु मंदिर सुमगढ़ हादसे में माए गए 18 बच्चों को याद किया गया। उनकी याद में सुमगढ़ में बने शहीद स्थल पर जाकर लोगों ने पुष्पाजंलि अर्पित की। उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव, क्षेत्रीय विधायक सुरेश गड़िया ने कहा कि 12 साल पहले आज ही के दिन सुमगढ़ में भीषण हादसा हुआ था। अपना जीवन संवारने के लिए अक्षरज्ञान कर रहे बच्चे जमींदोज हो गए। इस तरह की घटना क्षेत्र में दोबारा न हो इसके लिए भी प्रार्थना की गई। इसके बाद उन्होंने स्मारक स्थल पर जाकर सभी मासूमों को श्रद्धांजलि दी। शांति पाठ किया और पौधरोपण कार्यक्रम भी किया। इस मौके पर पूर्व मंत्री बलवंत भौर्याल, ब्लॉक प्रमुख गोविंद दानू, जिला पंचायत सदस्य तोली प्रभा गड़िया, गणेश सुरकाली, बलबीर टाकुली, दीपक गस्याल, उपजिलाधिकारी पारितोष वर्मा आदि मौजूद रहे। इधर, जिला मुख्यालय में तहसील सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सुमगढ़ में मारे गए बच्चों को याद किया गया। उनकी याद में पौधरोपण किया। मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव के अलावा रेडक्रॉस के चेयरमैन संजय साह आदि मौजूद रहे। कपकोट के पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण गुरुवार अपराह्न दो बजे सुमगढ़ पहुंचे। उन्होंने हादसे में मारे गए बच्चों को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर दुर्गा, प्रमोद के अलावा स्थानीय लोग मौजूद रहे।