शादी से पहले फरार हुई युवती

रुड़की(आरएनएस)।  सुल्तानपुर चौकी क्षेत्र के एक गांव की युवती परिजनों को बिना बताए घर से फरार हो गई। युवती की अगले महीने 11 जुलाई को शादी होनी थी। परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर युवती की गुमशुदगी दर्ज कराई है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार को युवती के पास किसी महिला का फोन आया था। उसके बाद वह काम का बहाना बनाकर घर से निकली और शाम तक घर नहीं पहुंची। परिजनों ने युवती को आसपास और रिश्तेदारों में तलाश किया पर कहीं पता नहीं लग पाया। परिजनों का कहना है कि युवती की इंस्टाग्राम पर प्रयागराज की रहने वाली किसी महिला के साथ दोस्ती है। जिससे युवती अक्सर बात किया करती थी। शुक्रवार को भी महिला से बात करने के बाद से युवती फरार है। परिजनों ने जब उस नंबर पर फोन किया तो उस महिला ने बताया कि उनकी बेटी लक्सर स्टेशन या हरिद्वार स्टेशन पर है। परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर युवती को जल्द से जल्द ढूंढने की गुहार लगाई है। पुलिस परिजनों की तहरीर पर युवती की गुमशुदगी दर्ज कर युवती की लोकेशन निकालने का प्रयास कर रही है। चौकी प्रभारी सुल्तानपुर लोकपाल परमार का कहना है कि तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है। युवती की तलाश की जा रही है। जल्द ही युवती को बरामद कर लिया जाएगा।


Exit mobile version