भगवान श्रीराम पर टिप्पणी करने वालों पर कार्रवाई की मांग

हरिद्वार। श्री दक्षिण काली पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी ने कहा कि भगवान राम ने हमेशा मर्यादाओं का पालन किया। इसीलिए उन्हें मर्यादा पुरुषोत्तम कहा गया। भगवान राम पर टिप्पणी करने वालों के खिलाफ केंद्र सरकार को कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भगवान राम के आदर्शों और उनकी मर्यादाओं का पूरी दुनिया पालन करती है। स्वामी कैलाशानंद ने दावा किया कि धर्म के प्रति नकारात्मक सोच व धर्मस्थलों को पर्यटन स्थल समझने के चलते ही निरंतर आपदाएं आ रही हैं। इस अवसर पर स्वामी अवंतिकानन्द ब्रह्मचारी, महंत लालबाबा, पंडित पवनदत्त शर्मा, रजनी रावत आदि मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version