Site icon RNS INDIA NEWS

सरकार का बजट सभी वर्गों के लिए फायदेमंद: डॉ. निशंक

रुड़की(आरएनएस)। भाजपा जिला रुड़की की ओर से बुधवार को बजट पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने बजट के बारे में बताया। कहा कि बजट में सभी वर्गों के लोगों के लिए रोजगार और आर्थिक वृद्धि के लिए बहुत कुछ है। नगर निगम सभागार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी सरकार का पहला बजट पेश किए जाने के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जिला रुड़की ने बजट पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें मुख्य वक्ता के रूप में पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि इस बजट का सबसे महत्वपूर्ण पहलू इसकी प्राथमिकताएं हैं। सरकार ने इस बार कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा और बुनियादी ढांचे पर विशेष ध्यान देने का निर्णय लिया है। कृषि क्षेत्र में किसानों के लिए लाभकारी योजनाओं और सब्सिडी में बढ़ोतरी की गई है। स्वास्थ्य क्षेत्र में अस्पतालों और चिकित्सा सुविधाओं में सुधार लाने की योजना बनाई गई है। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति ने कहा कि बजट में शिक्षा के क्षेत्र में नई योजनाएं और सुधार प्रस्तावित की गई हैं जो युवाओं के भविष्य को सशक्त बनाने में सहायक होंगे। विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि इस बजट में सरकार ने राजस्व और व्यय के संतुलन को बनाए रखने की दिशा में कई कदम उठाए हैं। इसमें कर सुधार, नई कर नीतियां और खर्चों में कटौती शामिल है। यह कदम दीर्घकालिक वित्तीय स्थिरता को सुनिश्चित करने में सहायक होंगे।


Exit mobile version