शराब के नशे में उत्पात मचाने वाले को सोमेश्वर पुलिस ने किया गिरफ्तार तथा 6 व्यक्तियों के विरूद्व न्यूसेंश पैदा करने पर की कार्यवाही
अल्मोड़ा/सोमेश्वर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा होटल, ढाबा, पार्क, बस एवं टैक्सी स्टैण्ड आदि सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हंगामा एवं न्यूसैन्स पैदा करने वालों के विरूद्व कार्यवाही किये जाने के निर्देश पर दिनाॅक- 06.10.2020 को थानाध्यक्ष सोमेश्वर राजेन्द्र सिंह बिष्ट द्वारा शान्ति व्यवस्था ड्यूटी कौसानी बाजार सोमेश्वर में जगदीश सिंह पुत्र दीवान सिंह निवासी- कौसानी सोमेश्वर को शराब के नशे में हंगामा करने पर गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गयी है।
इसके अतिरिक्त 1- सुमित कुमार पुत्र राजेश कुमार, 2- राजेश कुमार पुत्र बनवारी लाल, 3- अमित कुमार पुत्र राजेश कुमार, 4- रोहित कुमार पुत्र स्व0 गुसाई राम, 5- बहादुर राम पुत्र चनर राम, 6- राजन राम पुत्र स्व0 शंकर राम निवासीगण- भकुना ताकुला सोमेश्वर द्वारा सोमेश्वर थाना क्षेत्रान्तर्गत आपस में झगड़ा फसाद कर शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने पर उक्त सभी व्यक्तियों के विरूद्व उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम की धारा- 81 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए संयोजन जमा करवाया गया।