स्टेयरिंग लॉक होने से कार दुर्घटनाग्रस्त, चार लोग घायल
चम्पावत। पिथौरागढ़ से हल्द्वानी की ओर जा रही कार का बाराकोट के पास स्टेयरिंग लॉक हो गया। अनियंत्रित होकर कार एनएच किनारे दीवार से टकरा गई। हादसे में चार लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को हायर सेंटर रेफर कर दिया है। शनिवार को दोपहर करीब एक बजे बाराकोट में नवीन होटल के पास एक कार का अचानक स्टेयरिंग लॉक हो गया। इससे कार अनियंत्रित होकर एनएच किनारे सुरक्षा दीवार से जा टकराई। हादसे में एनएच पर नालियां खोदने का कार्य कर रहे दो मजदूर भी इसकी चपेट में आ गए। दुर्घटना में वाहन स्वामी किशन प्रसाद और उनकी पत्नी रेशू निवासी पिथौरागढ़ के अलवा एनएच पर कार्य कर रहे परवेज और शाकिब भी घायल हो गए। जबकि कार में सवार भतीजे लक्ष्मण सही सलामत रहे। उपचार कर रही डॉ. छाया बोरा ने बताया कि रेशू की गंभीर हालत को देखते हुए रेफर किया गया है। अन्य तीनों की हालत खतरे से बाहर है। कार स्वामी किशन प्रसाद ने बताया कि घटना स्टेयरिंग लॉक होने से हुई।